

वाराणसी,09 मार्च (Udaipur Kiran) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक में रविवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने आभूषण व्यापारी की दुकान में घुसकर कर्मचारी समेत
गोली मार दी। बदमाशों ने दुकान में बिक्री के रखे 22 हजार रुपये नकद और चांदी के आभूषण लूट कर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि अहरक में विकास (24) की आभूषण की दुकान है। आज वह दुकान में अपने कर्मचारी सियाराम (43) के साथ
बैठे थे। तभी अपरान्ह एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनकी दुकान पहुंचे। तीनाें दुकान में घुसे और दाेनाें काे गोली मार दी। बदमाश दुकान में रखी नकदी और चांदी के सामान लूटकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और दुकानदार के परिजन माैके पर पहुंचे और दोनों को घायल देख कर पुलिस
को सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। व्यापारी और उसके कर्मचारी के कंधे में गोली लगी है। घटनास्थल का एसीपी और
एडीसीपी ने माैका मुआयना करते हुए लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। सीसीटीवी में बदमाशाें की फुटेज खंगालते हुए तलाश में पुलिस टीमाें काे लगाया गया
है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
