HEADLINES

महाराणा सांगा के खिलाफ विवादित बयान पर सपा सांसद के खिलाफ वाराणसी में परिवाद दाखिल

वाराणसी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । महाराणा सांगा के खिलाफ सदन में विवादित बयान देने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ करणी सेना ने गुरुवार को वाराणसी के न्यायालय में परिवाद दाखिल किया। न्यायालय ने इस परिवाद को स्वीकार कर लिया है, और अब सांसद को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।

यह परिवाद करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एमपी-एमएलए कोर्ट में दाखिल किया। इस संबंध में आलोक सिंह और उनके अधिवक्ता ने बताया कि अदालत से यह निवेदन किया गया है कि सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें दंडित किया जाए।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सपा सांसद ने सदन और बाहर कई बार महाराणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा, और क्षत्रिय समाज को ‘गद्दार की औलाद’ करार दिया। उनका कहना है कि इस विवादित बयान से सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

सपा सांसद ने अपने बयान में कहा था, मुसलमानों को बाबर के डीएनए का कहा जाता है, लेकिन राणा सांगा ने ही इब्राहीम लोदी को हराने के लिए बाबर को मदद दी थी। राणा सांगा खुद गद्दार था, और सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज गद्दार की औलाद है।

इस बयान को लेकर करणी सेना ने विरोध जताया है और आरोप लगाया है कि सपा सांसद महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top