वाराणसी,30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । स्काईमार्ग फाइनेंस सोसायटी बनाकर आमजन के करोड़ों रूपए गबन करने का आरोपी फरार निदेशक रामकुमार पटेल आखिरकार पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। शनिवार को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू ) की वाराणसी इकाई टीम को यह सफलता मिली।
निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वर्ष 2015 में जौनपुर के थाना लाईन बाजार में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। हुगली कोलकाता का मूल निवासी हाल पता बहलोलपुर, चोलापुर रामकुमार पटेल पुत्र शिवमूरत ने स्काईमार्ग फाइनेंस सोसायटी बनाकर अपने साथियों के साथ जनता के करोड़ों रुपए गबन कर गया। इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई थी। आरोपी की तलाश में टीम काफी समय से लगी हुई थी। आरोपी को चोलापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपित पूर्व में भी वाराणसी के सिगरा थाना से चिट फंड के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा,मुख्य आरक्षी छेदी सिंह,विनोद यादव,सुभाष यादव शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी