Uttar Pradesh

वाराणसी: मंडलीय अस्पताल रक्तबैंक के स्टोर रूम में लगी आग,सभी उपकरण सुरक्षित

मंडलीय अस्पताल में आग बुझाते दमकल कर्मी
मंडलीय अस्पताल में आग बुझाते दमकल कर्मी

वाराणसी,01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल के रक्तबैंक (ब्लड बैंक) के स्टोर रूम में मंगलवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तब तक रिकार्ड में रखी फाइल व अन्य सामान जल गया। संयोग ही रहा कि अगलगी में सभी मशीनें और ब्लड सुरक्षित रहा।

घटना की जानकारी पाते ही अस्पताल के एसआईसी डॉ एसपी सिंह,वरिष्ठ फार्मासिस्ट जितेन्द्र पटेल और अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। रक्त बैंक के कर्मियों ने बताया कि स्टोर रूम में सुबह लगभग 06.45 बजे आग लगी। कुछ पुराने रिकार्ड की फाइलें जली है। अस्पताल के एसआईसी ने पत्रकारों को बताया कि ब्लड बैंक के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हम आकलन कर रहे हैं कहां कितना नुकसान हुआ है। फार्मासिस्ट जितेंद्र पटेल के अनुसार मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में 600 यूनिट ब्लड, 600 यूनिट प्लाज्मा और 60 यूनिट प्लेटलेट्स प्रिजर्व किया जा सकता है। इसके लिए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में फ्रीजर हैं। 35 मशीनें लगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top