Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी मण्डल भी पहले स्थान पर

अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में वाराणसी मण्डल ने भी प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। हाल ही जारी हुई मासिक रैंकिंग के डैशबोर्ड में मण्डल ने 71 फीसदी अंक हासिल किए हैं। मण्डल के तीन जिलों क्रमशः वाराणसी, चंदौली और जौनपुर ने सर्वश्रेष्ठ 12 में जगह बनाई है। वहीं, गाजीपुर 33 वें स्थान पर है। इसमें सहारनपुर मण्डल दूसरे, मुरादाबाद मण्डल तीसरे, चित्रकूट मण्डल चौथे और अलीगढ़ मण्डल पांचवें स्थान पर है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वाराणसी मंडल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह ने ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में यूपी की हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड (जुलाई 2024) में सभी 18 मंडलों और 75 जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है, जिसमें वाराणसी मण्डल पहले स्थान पर है। इसमें वाराणसी जनपद 78 फीसदी के साथ पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। जबकि चंदौली 71 प्रतिशत के साथ छठवें, जौनपुर 69 प्रतिशत के साथ 12वें और गाजीपुर 64 प्रतिशत के साथ 33वें स्थान पर है। इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी मण्डल की अभी तक की उपलब्धि 60 प्रतिशत है जबकि जुलाई माह की उपलब्धि 71 प्रतिशत है।

प्रदेश की इस वर्ष अब तक की उपलब्धि 54 है जबकि जुलाई माह की 63 फीसदी है। उन्होंने कहा कि मण्डल के सभी राजकीय व संयुक्त चिकित्सालयों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

एनएचएम के मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक बृजेश मिश्रा ने बताया कि मासिक रैंकिंग के इंडीकेटर में मण्डल ने प्रदेश के सापेक्ष चार और उससे अधिक प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), सीएचसी पर सिजेरियन प्रसव, स्टिल बर्थ रैशियो, परिवार नियोजन की स्थायी सेवाओं और सम्पूर्ण टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन किया है। गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल (एचबीएनसी), चिकित्सालयों पर सिजेरियन प्रसव, संस्थागत प्रसव, जन्म के समय बीसीजी के सापेक्ष पेंटा थर्ड डोज़, टीबी नोटिफिकेशन में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मण्डल के सभी 29 प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफ़आरयू) पर प्रसव व प्रसव पूर्व जांच संबंधी सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसमें वाराणसी में 10, चंदौली में 6, जौनपुर में 6 और गाजीपुर में 7 एफ़आरयू हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top