CRIME

वाराणसी: दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में एक युवक घायल,पुलिस हमलावर की तलाश में

गोली की प्रतीकात्मक फोटो

वाराणसी,01 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चोलापुर थाना क्षेत्र के अटेसुआ गांव में शुक्रवार शाम को दो पक्षों में विवाद के बीच फायरिंग से एक युवक घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोली से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक के पैर में गोली लगी है। घायल और घटनास्थल पर पूछताछ के बाद पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई।

अटेसुआ गांव में शाम को दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगा। कहासुनी और मारपीट से नाराज एक युवक ने देशी तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। गोली मरजाद राजभर (35)के पैर में जा लगी। जिससे मरजाद घायल हो गया। फायरिंग में तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के सहयोग से मरजाद को पुलिस ने पहले पांडेयपुर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत खराब देख बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top