—प्रस्तावित सुविधाओं में हॉकी और फुटबॉल के लिए उच्च स्तरीय फील्ड का निर्माण
वाराणसी, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शिवपुर में स्थित मिनी स्टेडियम के कायाकल्प के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का श्रेय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल की प्रेरणा और वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को है।
वीडीए के अनुसार स्टेडियम में प्रस्तावित सुविधाओं में हॉकी और फुटबॉल के लिए उच्च स्तरीय फील्ड का निर्माण, 162 वर्ग मीटर में बॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण, क्रिकेट प्रैक्टिस नेट की सुविधा, लगभग 200 वर्ग मीटर में इनडोर गेम्स हॉल का निर्माण व ओपन जिम की सुविधा होगी। खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रबंध किया जायेगा। जिसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, महिला एवं पुरुष शौचालय का निर्माण किया जायेगा। स्वास्थ्य और मनोरंजन के क्षेत्र में 358 मीटर लम्बा और 3 मीटर चौड़ा वॉकिंग ट्रैक (1.20 मीटर पक्का और 1.80 मीटर कच्चा) होगा। 50 व्यक्तियों के लिए सेमी-कवर्ड योग पवेलियन बनेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष क्षेत्र रहेगा। स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के लिए कैंटीन होगी। दर्शकों के लिए सुविधाओं में खेल प्रतिस्पर्धाओं को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए 250 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला स्टैंड बनेगा।
वीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह स्टेडियम शिवपुर क्षेत्र के नागरिकों के लिए न केवल खेल अभ्यास का प्रमुख केंद्र है, बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुबह-शाम टहलने और व्यायाम का सुलभ स्थल भी है। ऐसे में स्टेडियम के कायाकल्प से शिवपुर सहित वाराणसी के नागरिकों को एक बड़ी सौगात मिलेगी। इस परियोजना से खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और शिवपुर क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी