Uttar Pradesh

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में

वाराणसी,15 फरवरी (Udaipur Kiran) । काशी तमिल संगमम 3 के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार को शहर में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री ने काशीपुराधिपति के दरबार में पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर विधिवत मंत्रोंच्चार के बीच आराधना की। मुख्यमंत्री ने बाबा से प्रदेश सहित पूरे देश में सुख शांति के लिए कामना की।

दर्शन पूजन के दौरान राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल,शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी,विधायक डॉ अवधेश सिंह आदि नेता भी मौजूद रहे। मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना कराई। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ से काशी आ रहे श्रद्धालुओं के मंदिर में सुगम दर्शन के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मुख्यमंत्री नमोघाट से क्रूज पर सवार होकर बाबा के दरबार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गंगा किनारे मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। नमोघाट पर मुख्यमंत्री का स्वागत जनप्रतिनिधियों ने किया। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री काशी तमिल संगमम 3 के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के रवाना हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top