Uttar Pradesh

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन गंजारी स्टेडियम का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  निर्माणाधीन गंजारी स्टेडियम में

वाराणसी,12 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जौनपुर महोत्सव में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शहर में आए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राजातालाब गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद अफसरों को दिशा निर्देश दिए।

गंजारी में 451 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया था। यह स्टेडियम कुल 30.66 एकड़ क्षेत्र में बन रहा है। जिसमें 30 हजार दर्शक बैठ कर अन्तर राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ दरबार से प्रेरित होकर ही इस पूरे स्टेडियम का डिजाइन बनाई जा रही है। छत अर्धचंद्राकार होगी, तो वहीं फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार में बनाई जाएगी। प्रवेश द्वार को डमरू जैसे आकार दिया जाएगा। इस डिजाइन को आधुनिकता के साथ भी तैयार किया जाएगा। कोशिश है कि काशी की पौराणिक पहचान बनी रहे। गंजारी से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में आकर विकास कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वे लहरतारा से रोहनिया के बीच बन रहे सिक्सलेन सड़क और काशी विद्यापीठ स्थित रोपवे स्टेशन का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के मंदिर जाकर दर्शन पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री वाराणसी सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे और गुरूवार की सुबह गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top