Uttar Pradesh

वाराणसी : सेन्ट्रल बार के चुनाव की तिथि घोषित, उम्मीदवारों ने चुनावी तैयारी शुरू की

फोटो प्रतीक

वाराणसी, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सेन्ट्रल बार के चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं में सरगर्मी बढ़ गई है। अध्यक्ष, महामंत्री, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के दावेदारों ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। कचहरी परिसर के साथ भावी उम्मीदवार सोशल मीडिया में भी सक्रिय है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि भी घोषित हो गई है। सेंट्रल बार के महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय के अनुसार बार के चुनाव में 21 दिसंबर को मतदान और 22 दिसंबर को मतगणना होगी। उसी दिन देर शाम तक परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव एल्डर्स कमेटी के मनोनीत चेयरमैन विजय नरायन सिंह ऊर्फ लल्लू बाबू के नेतृत्व में गठित समिति चुनाव का संचालन करेगी। उल्लेखनीय कि सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एल्डर्स कमेटी की देखरेख में ही चुनाव होता है। चुनाव में आजीवन सदस्य और साधारण सदस्य भागीदारी करते हैं। इसमें अध्यक्ष पद, महामंत्री पद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद, संयुक्त सचिव प्रशासन , संयुक्त मंत्री पुस्तकालय व प्रकाशन, कोषाध्यक्ष, आय व्यय निरीक्षक पद के साथ प्रबंध समिति 15 वर्ष से ऊपर के छह पद, 15 वर्ष से कम के छह पद पर चुनाव होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top