Uttar Pradesh

वाराणसी: भाजपा महिला मोर्चा ने किया नए महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि का सम्मान

महिला मोर्चा की सदस्य महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि का सम्मान करते हुए

वाराणसी,20 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के गुलाब बाग, सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय में गुरूवार को महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी का सम्मान किया। आयोजित कार्यक्रम में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों, कार्य समिति सदस्यों व मंडल अध्यक्षों ने प्रदीप अग्रहरी को माला पटका व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि पिछले दो कार्यकाल में प्रदीप अग्रहरी ने संगठन में बेहतरीन कार्य किया था। तब मैने भी उनकी अध्यक्षता में कार्य किया था। प्रदीप अग्रहरी के साथ पार्टी संगठन के लिए अच्छा कार्य करने का अनुभव मिला है। एक बार फिर से महिला मोर्चा उनके अगुवाई में पार्टी संगठन में कार्य करने के लिए तैयार है। प्रदीप अग्रहरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में फिर से महानगर अध्यक्ष के रुप मे कार्य करने का सौभाग्य शक्ति स्वरूपा बहनों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ फिर से काम का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष साधना सिंह ने दिया। सम्मान समारोह में मोर्चा की मंजू सिंह, पूजा दीक्षित, आयुुषी श्रीमाली, पूजा, मीरा गुप्ता, प्रीती पुरोहित, नेहा कक्कड़, आरती पाठक, साधना पांडेय, सारिका गुप्ता, सोना मौर्या, सीमा यादव, उषा सिंह, रेखा सोनी, शालिनी सिंह, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top