Uttar Pradesh

वाराणसी: हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं आदेश के लिए जागरूकता अभियान

नो हेलमेट नो पेट्रोल आदेश के लिए जागरूकता अभियान:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,21 जनवरी (Udaipur Kiran) । नो हेलमेट-नो पेट्राेल के आदेश के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को वाराणसी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मकबूल आलम रोड चौकाघाट में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जागरूकता अभियान में शामिल होमगार्ड के जिला कमांडेंट,जिला पूर्ति अधिकारी,इंडियन आयल के डिविजनल हेड,चीफ मैनेजर ने डीलरों को भी नो हेलमेट-नो पेट्राेल के आदेश जागरूक किया।

एसोसिशएशन के महामंत्री महेन्द्र सिंह और रणविजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोपहिया वाहनों के चालकों को जागरूक करना और हेलमेट लगाने के फायदे को बताना रहा। वाहन चालकों को बताया गया कि हेलमेट नहीं लगाने पर दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने के साथ जान भी जा सकता है। वहीं,अभियान में सड़कों पर हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहना कर भविष्य में भी वाहन चलाते समय इसे पहनने की शपथ दिलाई गई। इस अभियान का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया। बताते चलें कि प्रदेश में 10 जनवरी को नो हेलमेट-नो पेट्राेल के लिए आदेश जारी हुआ था। आदेश के 11 दिन बाद भी पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल बिना हेलमेट के आसानी से मिल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top