Chhattisgarh

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को वंदे मातरम् सेवा समिति ने दी श्रध्दांजलि

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रध्दांजलि देते हुए जन्रपतिनिधि व अन्य।

धमतरी, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरुद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुरुद विधायक प्रतिनिधि, एवं वंदे मातरम् सेवा समिति कुरुद के अध्यक्ष भानू चंद्राकर के नेतृत्व में मंगल भवन कुरुद में 23 अप्रैल को शाम पांच बजे एक देश एक चुनाव संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित था। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के कारण इस कार्यक्रम को आगामी तिथि तक स्थगित कर दिया गया है। सभी ने मिलकर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि देने वालों में वन्देमातरम परिवार के अध्यक्ष भानू चन्द्राकर, पार्षदगण महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, लोकेश साहू मोहेन्द्र चन्द्राकर, थनेश्वर तारक, विकास चन्द्राकर, मुलचंद सिन्हा, संतोष बैस, राजेश पांडे, प्रसन्ना नायडू, अनुराधा साहू ओमप्रकाश साहू टेकू साहू शत्रुघ्न साहू, भक्खु सेन, उत्पल ढीवरिंया, राजू साहू, रजनी साहू,श्यामा नागर्ची, दीपमाला यादव, गेंदलाल साहू, सतीश सिन्हा, चंदन अंसारी, भूपेन्द्र साहू , संतोष बैस , प्रवीण कटारिया नवीन चंद्राकर ,रमन पटेल ,उमेश साहू ,हितेंद्र ध्रुव, कुमारी ध्रुव, वंदना चंद्राकर, किरण सारथी, किरण दीवान, सहित बड़ी संख्या में संघ-संगठन के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकगण शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top