Uttar Pradesh

उत्तर रेलवे की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वंदना भटनागर पहुंचीं मुरादाबाद, किया निरीक्षण

मुरादाबाद स्टेशन पर पार्सल ऑफिस, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, रिटायरिंग रूम, एटीवीएम का निरीक्षण करतीं उत्तर रेलवे की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पीआईएस वंदना भटनागर

मुरादाबाद, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पीआईएस वंदना भटनागर ने बुधवार को मुरादाबाद स्टेशन पर पार्सल ऑफिस, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, रिटायरिंग रूम, एटीवीएम का निरीक्षण किया।

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वंदना भटनागर ने आज स्टेशन पर पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी ली। आगत शेड, निर्गत शेड, ट्रांजिट ऑफिस, लगेज काउंटर एवं क्लॉक रूम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से संवाद स्थापित करते हुए पार्सल संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उसके निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया। स्टेशन परिसर में एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, वीआईपी लाउंज, पार्सल पैकिंग कॉन्ट्रैक्ट के अतिरिक्त स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर यात्रियों को और अधिक सुविधा मिले इसके सार्थक प्रयास हेतु निर्देशित किया।

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) ऋचा शर्मा उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top