Madhya Pradesh

एमएलबी गर्ल्स स्कूल में तोड़फोड़, डीएलएड की परीक्षा देने बाले विधार्थिर्यो ने मचाया उपद्रव

विदिशा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) विदिशा के महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल के एक कक्ष में ब्लैक बोर्ड सहित पंखे टूटे मिले। इस सब की जानकारी विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक को देने के साथ प्राचार्य को सूचना दी गई। प्रभारी प्राचार्य सौदान सिंह सूर्यवंशी ने निरीक्षण कर बताया कि तमाम जिम्मेदारों से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि स्कूल में विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक है. वहीं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक डीएलएड के पेपर संचालित किया जा रहे हैं, दोपहर तक पंखे और बोर्ड सभी कुछ सुरक्षित था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोपहर में 2:00 बजे डीएलएड द्वितीय वर्ष के पेपर संचालित हो रहे थे। 4:00 बजे के लगभग तेज बारिश शुरू हुई पानी भी कक्षा तक पहुंच गया था और इसी दौरान बिजली भी गुल हो गई डीएलएड द्वितीय वर्ष का पेपर दे रहे विद्यार्थी पेपर लाइट जाने की वजह से नहीं दे पाए संभवत इसी उत्तेजना में उन्होंने कक्षा में तोड़फोड़ भी की है। प्राचार्य ने बताया कि केंद्र अध्यक्ष के माध्यम से उस कक्षा और कक्ष के आसपास के तमाम वीडियो फुटेज एकत्रित किए जा रहे हैं। छात्रों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश मीना / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top