
मुंबई,27 मार्च ( हि . स.) । विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के माध्यम से प्रत्येक जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय शुरू किए गए हैं। इस विद्यालय में चयनित छात्र सी.बी.एस.सी. हैं तथा ई पैटर्न की तर्ज पर 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। संपूर्ण ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए 30 सीटों में से कुल 23 पात्र विद्यार्थियों का चयन ठाणे जिले के विद्यार्थियों का शौर्य दर्शाता है, जिनमें शहापुर तहसील से 21 पात्र विद्यार्थी, मुरबाड तहसील से 01 पात्र विद्यार्थी तथा भिवंडी तहसील से 01 पात्र विद्यार्थी शामिल हैं।यह हर्ष की बात है कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 30 में से 23 सीटों के लिए पात्र छात्रों का चयन किया गया और शाहपुर तहसील से 21 छात्रों का चयन हुआ। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
ठाणे और पालघर जिलों के लिए नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कुल 80 सीटें हैं। इनमें से 60 सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और 20 सीटें शहरी क्षेत्रों के लिए हैं। इसमें ठाणे जिले के लिए 30 सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और 10 सीटें शहरी क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं। पूरे ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध 30 सीटों में से 23 पात्र विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
