Uttar Pradesh

वैश्य जागरुक मंच ने 211 गरीब परिवारों एवं बच्चों को बांटी दीपावली किट 

वैश्य जागरुक मंच ने गरीब परिवारों एवं बच्चों को बांटी दीपावली किट
वैश्य जागरुक मंच ने गरीब परिवारों एवं बच्चों को बांटी दीपावली किट

मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वैश्य जागरुक मंच उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने बुधवार को संकट मोचन पार्क विजय नगर गोविंद नगर पर 211 गरीब परिवारों एवं बच्चों को दीपावली किट का वितरण किया। वैश्य जागरुक मंच उप्र के प्रदेश महामंत्री अंकित अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि मंच का उद्देश्य हैं धन के अभाव में कोई दीपावली बनाने से वंचित न रह जाए।

मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अग्रिम गुप्ता ने बताया कि वैश्य जागरूक मंच का एकमात्र उद्देश्य समाज को जागरूक करना एवं सशक्त करना हैं। इसी कड़ी में सक्षम परिवारों को दीपावली किट का वितरण किया गया। इस किट में सभी परिवारों को दीपावली पूजन हेतु मिठाई, लक्ष्मी जी-गणेश जी की मूर्ति, दीपावली पूजन के लिए फोटो, खील बताशे, पटाखे इत्यादि सामूहिक रूप से वितरित किए गए।

प्रदेश मंत्री अतुल गुप्ता ने बताया कि वैश्य जागरुक मंच समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक काम करता रहता है साथ ही आगे भी समाज को सशक्त करने का कार्य जारी रहेगा, हमारा उद्देश्य है कि हम समाज से भेदभाव मिटाए एवं सभी को सशक्त बनाएं।

इस दाैरान अमित अग्रवाल, अनुज गुप्ता, गौरव गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, केतन गोयल, अमित गुप्ता, मनोज खंडेलवाल, प्रतीक मित्तल, राजीव शाह, वैभव अग्रवाल आदि माैजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top