Bihar

जिले में 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर का शुभारंभ

जिले में 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर का शुभारंभ

किशनगंज,03जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार ने टीकाकरण कवरेज को 95% तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वर्चुअल माध्यम से पूरे बिहार में 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया। जिले में भी 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को इस योजना में शामिल किया गया है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में टीकाकरण सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाना है।

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सभी प्रखंडों में दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को टीकाकरण कॉर्नर के रूप में विकसित किया गया है। इनमें कोचाधामन में तीन, पोठिया और बहादुरगंज में एक-एक, जबकि किशनगंज, टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, और ठाकुरगंज में दो-दो केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को नियमित टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध होंगी। शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल का लक्ष्य गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष के बच्चों को समय पर टीकाकरण सेवाएं प्रदान करना है। टीकाकरण कॉर्नर पर सभी आवश्यक उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ, और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से नवजात शिशु, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, और गंभीर बीमारियों के जोखिम वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। विशेष रूप से उन इलाकों में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, जहां टीकाकरण कवरेज कम है।

उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाना चाहिए। राज्य के 1000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा। जिले में इस योजना के तहत शुरू किए गए 13 केंद्र टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह पहल राज्य के सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाएगी।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top