RAJASTHAN

प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे छात्रावासों में वार्डन एवं कोच के रिक्त पद

प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे छात्रावासों में वार्डन एवं कोच के रिक्त पद

जयपुर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन छात्रावासों में वार्डन एवं कोच के रिक्त पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) के अतिरिक्त आयुक्त (तृतीय) डॉ. नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जयपुर संभाग के विभागीय राजकीय जनजातिय विभाग के अधीन छात्रावासों में रिक्त अधीक्षक,अधीक्षिका एवं कोच के पदों पर शिक्षा विभाग के कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति पर लागाये जाने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन होगा। जयपुर जिले के समस्त छात्रावासों के लिए दिनांक 1 फरवरी 2025 को प्रातः 9ः30 बजे से साक्षात्कार आयोजित किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिला परिषद जयपुर में दौसा जिले के छात्रावास आलीयापाड़ा, निहालपुरा, कालीपहाड़ी, मोहनपुरा, रालावास, मोनापुरा, उकरून्द के लिए दिनांक 30 जनवरी, 2025 को प्रातः 9ः30 बजे से, किरनावर, भावता-भावती, नान्दरी, नांगल, प्यारीवास, नांगल राजावतान, बिदरखां, नयागांव और घूमाना के लिए दिनांक 31 जनवरी, 2025 को प्रातः 9ः30 बजे से साक्षात्कार आयोजित किये जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top