Uttrakhand

उत्तरकाशी की श्रुति, इंडिया व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित

श्रुति ने दश हजार किमी साइकलिंग यात्रा से पर्यावरण के प्रति किया जागरूक ।।

उत्तरकाशी, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । : उत्तरकाशी की श्रुति रावत ने दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर देश वासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस उपलब्धि के लिए इंडिया व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया है।

गौरतलब है कि साइकिल यात्रा के दौरान श्रुति ने भारत के आठ राज्यों, नेपाल सहित उच्च हिमालय दरों और विश्व की सबसे ऊंची झील को भी साइकिल से पार किया था। इसके अलावा इन्होंने 2000 किमी की साइकिल यात्रा 2022 में पर्यावरणविद व पद्मभूषण डा. अनिल प्रकाश जोशी के साथ भी तय की। वर्तमान में श्रुति धार क्षेत्रीय विकास संस्थान के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही हैं।

बता दें कि श्रुति रावत अजयपाल पंवार ( संस्थापक) धार क्षेत्रीय विकास के मार्गदर्शन में सगन्ध एवं औषधीय पादपों ( रोजमेरी, डेंडिलियौन, लैवेंडर) के उत्पादन पर कार्य कर रही हैं। यह पौधे पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों जैसे सिंचाई का अभाव, जंगली जानवरों से नुकसान व मौसम के बदलाव आदि के प्रतिकूल प्रभाव को सहन कर सकते हे । औषधीय पादपों से बनने वाले उत्पाद स्वास्थ्य वर्धक होते हैं, जिस कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इनकी काफी मांग है। धार संस्था किसानो को औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन भी देता है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top