Uttrakhand

उत्तरकाशी : शॉर्टसर्किट से लगी भीषण आग, मकान जलकर राख 

नहर से नील गाय काे निकालते एसडीआरएफ जवान।
आग लगने से जला मकान।
मकान में लगी आग बुझाते एसडीआरएफ जवान व फायर सर्विस के कर्मचारी।

देहरादून, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी जनपद में मोरी क्षेत्र के बदाओ गांव में शनिवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा मकान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट मोरी से टीम उपनिरीक्षक मनीष सिंह चौहान के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर रवाना हुई। टीम ने फायर सर्विस के साथ मिलकर त्वरित और संगठित प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। हालांकि मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है।

प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और समय-समय पर वायरिंग की जांच करवाएं। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन या एसडीआरएफ को सूचित करें। एसडीआरएफ और फायर सर्विस की तत्परता और समन्वित प्रयासों ने बड़ी दुर्घटना को टालने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।

एसडीआरएफ ने बेजुबान की बचाई जान

जनपद देहरादून के शक्ति नहर में डूब रहे नीलगाय के बच्चे की एसडीआरएफ ने जान बचाई है और सकुशल रेस्क्यू कर उसे पानी से बाहर निकाला है। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल शक्ति नहर में छलांग लगाई और तैरते हुए उक्त नीलगाय के बच्चे तक पहुंच बनाई एवं रोप की सहायता से उसे सकुशल निकालकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।

—————-

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top