Uttrakhand

उत्तराखंड का ऐतिहासिक बजट: नमो थीम पर विकास के संकल्प को पूरा करेगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

देहरादून, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड का यह बजट राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के संकल्प को पूरा करेगा। नमो थीम पर आधारित यह बजट सरकार की प्राथमिकताओं, संकल्पों और भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है।

मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा में बजट पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में पहली बार बजट का आकार लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पिछले बजट की तुलना में 13 फीसद अधिक है। उत्तराखंड के पहले बजट की तुलना में यह 24 गुना बड़ा बजट है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के अनुरूप बजट है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदार के धाम से कहा था कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा, इसी को ध्येय लेकर बजट में इस संकल्प की प्राप्ति के लिए प्रयास किए गए हैं, जो आने वाले समय में राज्य के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट आदर्श उत्तराखंड बनाने और उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के संकल्प को पूरा करेगा।

बजट ईकोलॉजी, इकोनोमी, इन्नोवेशन, इन्क्लूसिव और सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और एकाउन्टेबिलिटी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। रीवर फ्रंट डेवेलपमेंट योजना, प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद का गठन, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, होमगार्ड कल्याण कोष का गठन, पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए रिवाल्विंग फंड की स्थापना जैसी अनेक नए पहलुओं को इसमें सम्मिलित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट (नमो) अर्थात नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड, महान विरासत व ओजस्वी मानव संसाधन की थीम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बजट में राज्य के समावेशी एवं समग्र विकास के लिए (ज्ञान) अर्थात गरीब कल्याण, युवा, अन्नदाता एवं नारी कल्याण को केंद्र में रखा गया है।

राज्य की आय बढ़ाने का प्रयास:मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बजट में वित्तीय प्रबंधन पर भी विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हम अपने संसाधनों से राज्य की आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे। बजट में शिक्षा, ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सा, उद्योग आदि क्षेत्रों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top