Uttrakhand

प्रतिवर्ष दो सौ विशेषज्ञ अन्य राज्यों को देने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड: डॉ. धन सिंह 

जिला चिकित्सालय में फीता काटकर एसएनसीयू का शुभारंभ करते स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (पीला काेट में)।

– स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू का किया शुभारंभ

देहरादून, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि धामी सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए काम कर रही है। राज्य में वर्ष 2025 तक शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव होंगे। साथ ही उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जो दो सौ विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिवर्ष अन्य राज्यों को देगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत मंगलवार को जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन व गांधी हॉस्पिटल) में एसएनसीयू का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहे

थे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू संचालित होने से जहां जनमानस को सुविधा मिलेगी और चिकित्सालय में ही सुरक्षित प्रसव होंगे। एसएनसीयू के शुभारंभ के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। राज्य में वर्ष 2027 तक विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी पूर्ण कर ली जाएगी। एएनएम, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल, फार्मासिस्ट के सभी पद भर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कालेज का शुभारंभ हो गया है। शीघ्र ही रूद्रपुर, बागेश्वर, पिथोरागढ़ मेडिकल कालेज का शुभारंभ हो जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि नर्सें भी डेढ़ गुना अधिक कार्य करती हैं। उन्होंने चिकित्सा परिवार को जनसेवा के लिए बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा।

इस मौके पर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू का शुभारंभ किया गया है। जल्द ही ब्लड बैंक भी स्थापित किया जाएगा। इस दौरान एनएचएम निदेशक स्वाति भदौरिया, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वाईएस चौहान आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top