Uttrakhand

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गोपेश्वर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए बेरोजगार युवा।

गोपेश्वर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर की सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बेरोजगार संघ ने गोपीनाथ मंदिर से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाला।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के विपिन फरस्वाण, गौरव कुंवर, सूर्यप्रकाश पुरोहित का कहना है कि लंबे समय से बेरोजगारों की ओर से अपनी मांगों को लेकर सरकार को निरंतर पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। इससे बेरोजगारों में रोष व्याप्त है। उनकी मांग है कि पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाई जाए, महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती में एपीआई प्रमाणी समाप्त किया जाए, यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकूल में जेई-एई की भर्ती शीघ्र निकाली जाए, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण पर रोक लगाई जाए तथा सीधी भर्ती के माध्यम से पदों को भरा जाए, उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रिया की समय सीमा तय की जाए, वन आरक्षी परीक्षा वर्ष 2022 की प्रतिक्षा सूची जारी की जाए, नई भर्ती में आयु सीमा को बढ़ाई जाए, सचिवालय की ओर से पूर्व में भर्ती परीक्षा में लिए गए शुल्क को वापस किया जाए तथा सीधी भर्ती के माध्यम से सचिवालय में पदों को भरा जाए। इस दौरान पायल, अमीषा, मंदिरा, ऋतु, आरती पुरोहित, प्रीति गुंसाई आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top