HEADLINES

उत्तराखंड: 17 नवंबर को बंद होंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट

बदरीनाथ धाम  मंदिर परिसर में  समारोहपूर्वक कपाट बंद होने की तिथि तय की गई।

देहरादून, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजयदशमी/दशहरा के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोह पूर्वक तय की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे हैं। सरकार और मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्रियों को सुविधाएं मुहैया हुई हैं। बदरीधाम में अभी तक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे हैं और साढ़े 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हैं। इस तरह साढ़े 24 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन किए हैं। इस यात्रा सीजन में करीब 38 लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top