Uttrakhand

उत्तराखंड राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस कैंप : स्वयंसेवियों ने जीवनरक्षक कौशल सीखा, जन जागरण रैली से समाज में जागरूकता फैलाई 

कैंप के दौरान

– चौथे दिन की कार्रवाई में सीपीआर, प्राथमिक उपचार और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ जन जागरण अभियान

हरिद्वार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के चार दिवसीय कैंप का आयोजन गुरुवार काे नगली बेला आश्रम भूपतवाला में आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ. नरेश चौधरी ने दीप प्रवज्जलन कर किया। कैंप में सीपीआर डेमोंसट्रेशन विषय विशेषज्ञों ने फर्स्ट एड प्रशिक्षण किया।

कैंप में उत्तराखंड के 10 जनपदों के जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को रेडक्रॉस के इतिहास, उद्देश्य एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। कैम्प में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, निबंध, गायन, नृत्य आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण में घायलों की आवश्यक सहायता करना, मानव स्ट्रेचर बनाकर घायलों को यथा संभव सहायता देना, विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधना, दिल की धमनी को पुनः चालू करना, कृत्रिम श्वांस देना आदि का सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान भी प्रतिभागियों को दिया गया।

उत्तराखंड रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में जूनियर रेडक्रॉस गतिविधियों को बढ़ाना है, क्योंकि जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवी ही रेडक्रॉस की भूमिका में अग्रणी रहकर समाज में सच्ची मानव सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़े से बड़ा जन जागरण अभियान समाज को जागरूक करने के लिए चलाया जाता है तो उस अभियान का जिम्मा जूनियर रेडक्रॉस को दिया जाता है। प्रतिभागियों ने भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोड़ा होते हुए हरकी पैड़ी तक जन जागरण रैली निकाली।

डॉ. नरेश चौधरी ने विजेता, उप विजेता एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कैंप में उत्तराखंड रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, मास्टर ट्रेनर मनीष,मुंशी चोमवाल, आशीष नेगी, जगबीर रावत ने सहभागिता की। कैंप में जनपद पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग के जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवियों एवं काउंसलर्स ने प्रतिभाग किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top