Uttrakhand

उत्तराखंड : 28 अगस्त को हर जिले-तहसील से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे राज्य आंदोलनकारी

28 को प्रदेश के हर जिले-तहसील से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे राज्य आंदोलनकारी

– राज्य आंदोलनकारियों को एक मंच पर लाने के लिए करेंगे 21 सदस्यीय समिति का गठन

नैनीताल, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश के सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक मंच पर लाकर सशक्त संगठन का गठन करने का संकल्प लिया है। इसके लिए जनपद स्तर पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मेलन आयोजित करने के लिए 21 सदस्यीय समिति का गठन करने व आगामी 28 अगस्त को हर जिले और तहसील से अपनी लंबित मांगों और राज्यहितों से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है।

साथ ही उन्हाेंने सरकार से राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देने, आंदोलनकारियों की पेंशन को समान रूप से लागू करने और वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हितकरण करने सहित अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। इसमें लंबे समय से चली आ रही 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग पूरी होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके उपरांत राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि जिस राज्य की परिकल्पना राज्य आंदोलनकारियों और उत्तराखंड की जनता ने की थी, वह अभी भी अधूरी है। उन्होंने जल, जंगल, जमीन, पलायन और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और कहा कि इन मुद्दों पर पूरे प्रदेश में आंदोलनकारियों को एकजुट करना आवश्यक है। इस दाैरान राज्य आंदोलनकारी हुकुंम सिंह कुंवर, प्रभात ध्यानी, मुकेश जोशी, शाकिर अली आदि थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top