Uttrakhand

उत्तराखंड एसडीआरएफ : विजेंद्र दत्त डोभाल को सेवानिवृत्त पर दी विदाई, उप सेनानायक का स्थानांतरण और नई नियुक्तियां

नई नियुक्ति।
विदाई समारोह।

देहरादून, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । अपर पुलिस अधीक्षक विजेंद्र दत्त डोभाल पुलिस विभाग में 36 वर्ष 8 माह 25 दिन की नियमित सेवा पूरी कर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। एसडीआरएफ महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने सेवानिवृत्त डोभाल के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की कामना की। साथ ही सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके सेवा काल के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। विदाई समारोह में सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने डोभाल के पुलिस सेवा के दौरान किए गए योगदान की सराहना की और यह भी आशा जताई कि उनका अनुभव व मार्गदर्शन भविष्य में भी उत्तराखंड पुलिस को लाभान्वित करेगा।विजेंद्र दत्त डोभाल ने 1988 में पुलिस सेवा में योगदान दिया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वह एसडीआरएफ में उप सेनानायक के पद पर कार्यरत रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्यों का हिस्सा रहे और उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा सम्मान पदक व अन्य कई सम्मान प्राप्त हुए। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया।

मिथिलेश कुमार का सतर्कता देहरादून में स्थानांतरण गत तीन वर्षों से एसडीआरएफ में उप सेनानायक के पद पर कार्यरत मिथिलेश कुमार का स्थानांतरण सतर्कता देहरादून में किया गया है। उन्हें भी एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।दो नए उप सेनानायकों ने ग्रहण किया पदभारइस अवसर पर एसडीआरएफ में दो नए उप सेनानायकों का भी पदभार ग्रहण किया गया। स्वप्न किशोर सिंह और शुभांक रतूड़ी ने एसडीआरएफ वाहिनी में उप सेनानायक के रूप में अपनी नई जिम्मेदारियां संभाली। स्वप्न किशोर सिंह ने 2009 में पुलिस सेवा जॉइन की थी और वे मुख्य रूप से हरिद्वार जनपद के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहे हैं। एसडीआरएफ में नियुक्ति से पूर्व वह रुड़की और हरिद्वार में तैनात थे। वहीं, शुभांक रतूड़ी जो बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी थे, उन्हें तीन वर्ष की अवधि के लिए एसडीआर में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है। विदाई और पदभार ग्रहण समारोह में एसडीआरएफ के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

—————-

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top