हरिद्वार, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में राजकीय पॉलीटेक्निक में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के लिए उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 हेतु लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 18 व 19 जनवरी को किया जाएगा। यह परीक्षा हरिद्वार नगर के परीक्षा केंद्र, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन में आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अलग से डाक अथवा अन्य किसी भी माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला