आशीष जोशी ने किया टॉप, बने डिप्टी कलेक्टर
हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सिविल (प्रवर अधीनस्थ) सेवा परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। सिविल सेवा की परीक्षा में आशीष जोशी ने टॉप किया है और उन्हें डिप्टी कलेक्टर चयनित किया गया है।
लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आयोग द्वारा इन पदों के लिए 27 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल के बीच में लिखित परीक्षा कराई गई तथा 20 अप्रैल से लेकर 04 जुलाई तक साक्षात्कार परीक्षा हुई। तत्पश्चात अभ्यर्थियों की शारीरिक व चिकित्सा परीक्षण के बाद आज उनकी अंतिम परिणाम सूची जारी कर दी गयी। विभिन्न पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विज्ञप्ति के अनुसार चयन सूची में डिप्टी कलेक्टर पद पर 10 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं, जबकि पुलिस उपाधीक्षक पद पर 10, वित्त अधिकारी हेतु 18, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पद पर 11, सहायक निरीक्षक उद्योग पद हेतु 17, खंड विकास अधिकारी (ग्रामीण विकास विभाग) पद पर 28 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
सूची में जिला पूर्ति अधिकारी पद पर 9, सहायक निबंधक पद पर 7, कारागार अधीक्षक पद पर 3, सहायक आयुक्त वित्त पद हेतु 16, कार्य अधिकारी (पंचायती राज) पद पर 4, अल्पसंख्यक अधिकारी पद हेतु 2 और राज्य कर अधिकारी पद पर 28 नियुक्तियां की गई हैं।
इसी प्रकार सहायक निदेशक कृषि के लिए 2, सहायक निदेशक (कारखाना)- 3, सहायक गन्ना अधिकारी- 1,उप निबंधक- 12 ,प्रचार अधिकारी पर्यटन- 1, उद्यान विकास अधिकारी -20, सूचना अधिकारी -11, सहायक निदेशक उद्यान -1, पौध सुरक्षा अधिकारी-1, मशरूम विकास अधिकारी-1, सहायक निदेशक रसायन -1,सहायक निदेशक उद्यान-4, जिला परिवीक्षा अधिकारी -2, केस वर्कर (समाज कल्याण)- 3, उप शिक्षा अधिकारी -32, सहायक निदेशक मत्स्य -3, सहायक निदेशक सांख्यिकी- 1,विधि संस्करण अधिकारी-1 तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी पद हेतु 19 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला