Uttrakhand

उत्तराखंड को सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में मिला तीसरा पुरस्कार

सार्वजनिक शौचालय नगर पालिका परिषद।
नगर निगम ऋषिकेश पब्लिक टोलेट।

देहरादून, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्र सरकार की ओर से सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव और स्वच्छता के लिए आयोजित ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज–2023’ प्रतियोगिता में उत्तराखंड को देश के सभी राज्यों के बीच तीसरा स्थान मिला है। इस पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने एक और उपलब्धि दर्ज करना प्रंशसीय है।

केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के अधीन संचालित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की ओर से देशभर में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता पर भी जोर दिया जा रहा है। गत वर्ष मिशन की ओर से क्लीन टॉयलेट चैलेंज–2023 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न राज्यों से प्राप्त आवेदनों के बाद उत्तराखंड को सौ से अधिक निकायों वाले राज्यों की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस लिस्ट में गुजरात प्रथम और उड़ीसा दूसरे स्थान पर रहा है। सर्वे में शामिल उत्तराखंड के लगभग 40 प्रतिशत पब्लिक टॉयलेट स्वच्छता और सुरक्षा के उच्चतम कोटि के मानकों पर खरे उतरे हैं। उत्तराखंड में कुल 2553 सार्वजनिक शौचालय सीट हैं,जो ज्यादातर शहरी निकाय, यात्रा मार्ग, तीर्थस्थलों, पर्यटन स्थलों पर मौजूद हैं।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के जरिए देशवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा की है। प्रदेश सरकार भी स्वच्छता अभियान मिशन मोड पर संचालित कर रही है, शहरी विकास विभाग सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव के लिए निश्चिततौर पर प्रशंसा का पात्र है।

सचिव शहरी विकास नितेश झा के अनुसार सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता के लिए,सभी निकायों का खासकर निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top