देहरादून, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन की शहादत को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन ने टिहरी में प्रजा मंडल की स्थापना कर सामंतशाही के विरुद्ध आंदोलन चलाते हुए 28 वर्ष की उम्र में 84 दिन की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर टिहरी को राजशाही से मुक्त करवाया था। इस आंदोलन में उन्होंने बलिदान देकर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर दिया था। श्रीदेव सुमन के इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि हम सबको श्रीदेव सुमन के बताए मार्ग पर चलकर उनके आदर्शों काे अपनाने की जरूरत है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह