देहरादून, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारी को धार देते हुए मेयर पद के लिए छह उमीदवारों की घोषणा कर दी है। रविवार को पार्टी ने नगर निगमों के लिए उम्मीदवारों की चतुर्थ सूची जारी की है। यह सूची पार्टी के चुनावी मंसूबों और रणनीति की झलक पेश करती है, जिसमें क्षेत्रीय संतुलन और आरक्षण नियमों का ध्यान रखा गया है।
घोषित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार हरिद्वार (ओबीसी महिला) से किरन जैसल, श्रीनगर (महिला) से आशा उपाध्याय, कोटद्वार (अनारक्षित) से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ (महिला) से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा (ओबीसी) से अजय वर्मा व रुद्रपुर (अनारक्षित) से विकास शर्मा पर भाजपा में मुहर लगाई है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि अन्य नगर पालिका, नगर पंचायत और निगमों के उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी। पार्टी ने नगर निकाय चुनावों के लिए सभासदों की सूची पहले ही जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों का चयन पूरी पारदर्शिता और जीत की संभावनाओं को ध्यान में रखकर किया है।
प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी आदित्य कोठारी ने कहा कि उम्मीदवार चयन में पार्टी ने योग्य, कर्मठ और जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है। यह चुनाव केवल जीत का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास का भी है। भाजपा एक बार फिर अपनी नीतियों और नेतृत्व के बल पर विजयी होगी।
राजनीतिक सरगर्मी तेज इस सूची के जारी होने के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। उम्मीदवारों के चयन ने न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, बल्कि विपक्षी दलों को भी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है। भाजपा की यह घोषणा उत्तराखंड के सियासी तापमान को और बढ़ा रही है। अब देखना होगा कि इन चेहरों का जादू जनता पर कितना असर डालता है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण