Uttar Pradesh

पिछले आठ सालों में देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ

लोकभवन में पत्रकार वार्ता करते सीएम योगी व अन्य

मुख्यमंत्री ने सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस कर गिनाईं उपलब्धियां

लखनऊ, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में पत्रकार वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा सुरक्षा और सुशासन की सरकार के आठ साल पूरे होने जा रहे हैं, इसमें प्रदेश की जनता का व्यापक समर्थन भी मिला है। इसके लिए उन्हें मैं बधाई देता हूं।

सीएम योगी ने बताया कि 25, 26 और 27 मार्च को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में किये गए कार्यों को उत्सव के माध्यम से जनता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि आठ वर्ष पहले की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। पहले पहचान का संकट था, किसान आत्महत्या करता था, युवा बेरोजगार था, बेटी असुरक्षित थी, दंगों से लोग परेशान थे। इन सभी बातों को प्रदेश ने देखा है और झेला है। सरकार बदलने से इन आठ वर्षों में जो बदलाव हुआ, उसे सब महसूस कर रहे हैं। पहले इस प्रदेश को केवल शर्म शक्ति के रूप में जानते थे। आज विकास का इंजन बनकर उभरा है।

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था, कृषि, निवेश, रोजगार, नौकरी, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में आठ साल हुए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। सूचना विभाग की ओर से तैयार की गयी पुस्तिका में सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, संजय निषाद, अनिल कुमार, आशीष पटेल, ओम प्रकाश राजभर के साथ मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top