Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 25 अगस्त को

संस्कृत प्रतियोगिता का पत्रक

झांसी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से झांसी के सदर बाजार में विक्रम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 25 अगस्त रविवार को प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।

संस्कृत संस्थान की प्रतियोगिता के लिए नियुक्त जनपद संयोजिका डाॅ.स्तुति गोस्वामी ने बताया कि संस्कृत भाषा को प्रत्येक छात्र तक पहुँचाने और संस्कृत के प्रति छात्रों में रुचि जगाने के लिए संस्कृत संस्थान की ओर से प्रत्येक जनपद में संचालित समस्त प्रकार के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। छात्र छात्राएं फिर चाहे किसी भी विषय में अध्ययनरत क्यों ना हो। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें क्रमश: जनपद स्तर, मण्डल स्तर और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का स्वरुप रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर की प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए है। इसमें संस्कृत गीत प्रतिभा खोज (बाल वर्ग), वाचन प्रतिभा खोज (संस्कृत बोर्ड के छात्रों को छोड़कर), संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं होंगी। मंडल स्तर की प्रतियोगिता में श्लोकान्त्याक्षरी प्रतिभा खोज (6 से 12), संस्कृत गीत प्रतिभा खोज (युवा वर्ग, कला, भाषा, तकनीकि, वाणिज्य आदि से स्नातक, परास्नातक के लिए) राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अष्टाध्यायी कंठस्थपाठ प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 12), अमरकोश कंठस्थपाठ प्रतियोगिता (6 से 12), लघु सिद्धान्त कौमुदी कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 12), तर्क संग्रह कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 12), श्रुतलेखन प्रतियोगिता (कला, भाषा, तकनीकि, वाणिज्य से बीए, एमए के लिए), संस्कृत भाषण प्रतियोगिता (कला, भाषा, तकनीकि, वाणिज्य आदि से स्नातक, परास्तनक के लिए), संस्कृत अभिनय प्रतियोगिता (कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के छात्रों का समूह) कुल 12 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

उन्होंने बताया कि संस्कृत प्रतिभा खोज 2024 की प्रतियोगिता में छात्रों को निम्न पुरस्कार दिये जाएंगे, जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में एक हजार रुपये तक, मंडल स्तरीय का प्रतियोगिता में तीन हजार तक तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 11 हजार रुपये तक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन तिथि 16 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 तक है। आवेदन निःशुल्क है। सूचना, सम्पर्क तथा आवेदन का लिंक – https://upsanskritpratibhakhoj.com है। प्रतियोगिता के विषय में और अधिक जानकारी के लिए जनपद संयोजिका डाॅ. स्तुति गोस्वामी से उनके दूरभाष क्रमांक 9118087807 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top