CRIME

उत्तरप्रदेश पुलिस पहुंची जोधपुर : साइबर ठगी में शामिल तीन ठगों को पकड़ा

jodhpur

जोधपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) उत्तरप्रदेश की पुलिस आज जोधपुर पहुंची। यहां माता का थान क्षेत्र से तीन शातिर ठगों को पकड़ा गया। ठग गैंग साइबर अपराध से जुड़ी है। उनके खिलाफ उत्तरप्रदेश में दो प्रकरण साढ़ेे सात लाख और साढ़े पांच लाख के दर्ज हो रखे है।

माता का थान थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि माता का थान क्षेत्र से उत्तरप्रदेश की साइबर क्राइम ब्रांच ने तीन साइबर ठगों को गिरफ़्तार किया है।

आरोपी साइबर ठगी की ऐसी गैंग से जुड़े थे जो टेलीग्राम पर सम्पर्क कर एक ऐप के माध्यम से निवेश में धन दुगुना करने का लालच देते थे। पीडि़त जब ऐप में देखता तो उसको अपनी रक़म बढ़ी हुई दिखती प्रारम्भ में तो रक़म की निकासी सम्भव होती जब ज़्यादा रक़म होती तो ऐप साइट बंद हो ज़ाती व लाखों रुपए हड़प कर लिए जाते थे।

थानाधिकारी रत्नू ने बताया कि ऐसे दो प्रकरण लखनऊ में दर्ज थे जिनमे 5.5 लाख व 7.5 लाख की ठगी की गई थी उत्तरप्रदेश पुलिस को इनकी तलाश थी। जिनको माता का थान थाने के साथ संयुक्त ऑपरेशन में आज तडक़े गिरफ़्तार किया गया। आरोपियों के पास साइबर ठगी से खऱीदी महँगी गाडिय़ां, लैपटॉप आदि भी मिले है। आरोपियों में प्रकाश नवल पुत्र श्रवण नवल, कैलाश सुकरिया पुत्र मोहनलाल और सतीश नवल पुत्र जगदीश नवल

को गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सतीश / Sandeep Mathur

Most Popular

To Top