CRIME

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती: पुलिस न 17 लोगों को पकड़ा

सांकेतिक फाेटाे

लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार शाम सात बजे तक 17 लोग पकड़े गये हैं। ये कार्रवाई अलग-अलग जिलों से हुई है। पुलिस अब इन लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी।

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन का पेपर समाप्त होने के बाद पुलिस की ओर से ताजा जानकारी दी गयी। इसमें बताया गया कि नकलविहिन और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ, पुलिस के अलावा कई स्थानीय जांच एजेंसी सक्रिय थी। दूसरे दिन की परीक्षा समाप्ति तक 17 लोग अलग-अलग जिलों से पकड़े गये हैं। इनमें आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र से हाथरस निवासी विवेक सिंह, कानपुर नगर के कोतवाली क्षेत्र से मथुरा निवासी योगेश सारस्वत, बजरिया थाना से मथुरा निवासी पवन चौधरी, यूपी एसटीएफ ने भदोही निवासी अनिरूद्ध को लखनऊ के गाजीपुर इलाके से पकड़ा है।

इसी तरह गोरखपुर के बांसगांव थाना से महिला आरक्षी पिंकी सोनकर, दिल्ली से देव प्रताप सिंह, महाराजगंज के कोतवाली इलाके से हरियाणा निवासी योगेश, ललितपुर की कोतवाली से अवधेश कुमार,रायबरेली के कोतवाली से औरैया निवासी उपेन्द्र सिंह पाल, सहारनपुर के सदर कोतवाली इलाके से धीरज कुमार, सदर बाजार थाना से पवन कुमार शर्मा और कुतुबशेर थाना आकाश, फिरोजाबाद जनपद के उत्तर थाना से वेद प्रकाश शाह उर्फ मुन्ना शाह,मथुरा जनपद के गोविन्द नगर थाना से आगरा निवासी ऊषा कुमारी, प्रीती यादव भी पकड़ी गयी। इनके अलावा मऊ जनपद में कोतवाली नगर से बिहार निवासी सुमन और गोरखपुर का रहने वाले कुलदीप को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की ओर से बताया गया कि जब से परीक्षा शुरू हुई है तब से शनिवार की शाम सात बजे तक इन 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 15 मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जो अलग-अलग मामलों में हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर इनसे जुड़े लोगों को भी पकड़ सकती है।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top