कानपुर, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों में अपराध और अपराधियों का बोलबाला था। महिलाएं रात तो छोड़िए दिन में भी घरों से बाहर निकलने से घबराती थीं। इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने शुरुआत से ही अपराध के प्रति अपना एजेंडा साफ कर दिया। विगत सात सालों में मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर पुलिस और प्रशासन का ऐसा हंटर चला कि अपराध और अपराधी से उत्तर प्रदेश मुक्त हो रहा है। यह बातें शुक्रवार को कानपुर पहुंचे गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में कही।
सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर गोरखपुर के महापौर डॉ. मगंलेश श्रीवास्तव ने भी कानपुर में डेरा जमा लिया है। शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली के कारण उनकी सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी मांग है। योगी के सत्ता संभालते ही उनकी अपराध और अपराधी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण आज उत्तर प्रदेश भयमुक्त हो रहा। अपराध और अपराधी मुक्त हो रहा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में अग्रसर है। आज बड़े से बड़े देश के मुखिया मोदी को अपना दोस्त बताने में और मोदी के पैर छू कर आशीर्वाद लेने में गर्व का अनुभव करते हैं।
डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सीसामाऊ विधानसभा में करीब 25 हजार कायस्थ बिरादरी है और कायस्थ बिरादरी हमेशा से पढ़ी लिखी और बुद्धजीवी रही है। हमेशा से राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रोत रही है। यहां का कायस्थ समाज भाजपा के साथ है। मैं अपने पांच दिनों के प्रवास में सीसामाऊ के कायस्थ समाज के प्रमुख लोगों से संपर्क करूंगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह