लखनऊ, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्रिसमस के पावन अवसर पर सभी देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मंगलवार को अपने संदेश में उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने अपने जीवन और शिक्षाओं के माध्यम से हमें सिखाया कि कैसे एक-दूसरे की मदद करके और सहानुभूति का व्यवहार अपनाकर समाज में शांति और भाईचारे की भावना को मजबूत किया जा सकता है। राज्यपाल ने कामना की कि क्रिसमस का यह पवित्र त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।
(Udaipur Kiran) / दीपक