HEADLINES

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ मेला-2025 के लिए निमंत्रण दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नई दिल्ली दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश सदन में मिजोरम के राज्यपाल डॉ जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के साथ शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की।

इसके बाद उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृहमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की।”

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top