गोरखपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की पारिजात इकाई के स्वयंसेवक उत्कर्ष सिंह ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना की तरफ से बीआईटी पटना में आयोजित दस दिवसीय प्री-रिपब्लिक डे परेड शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।
शिविर में प्रतिभाग करने के बाद वापस लौटने पर उत्कर्ष सिंह ने अपना प्रमाण पत्र कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह को प्रदान किया। इस उपलब्धि पर कुलपति समेत भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दूबे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आयुष कुमार पाठक आदि ने बधाई दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय