चित्तौड़गढ़, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर की चंदेरिया उप नगरीय में 23 नवम्बर की रात को महेन्द्र कुमार प्रजापत के सुने मकान में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा हुआ है। चंदेरिया थाना पुलिस ने तीन आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। आरोपित दिन में रैकी कर सूने मकान को चिन्हित करते और रात को वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास चंदेरिया निवासी महेन्द्र कुमार प्रजापत गत 23 नवम्बर को अपने परिवार के साथ मुण्डन संस्कार में बाहर गया था। इसी रात्रि को अज्ञात लोगों ने इसके मकान में प्रवेश कर कमरे का रोशनदान व ताला तोड कर सोने व चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चंदेरिया थाने पर दर्ज कर अनुसंधान किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास व चंदेरिया में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। इसमें दिखे संदिग्ध हुलिये के बारे में पहचान कर आसूचना संकलन कर अज्ञात आरोपिताें का पता लगाया। मामले में गंगरार थाने के नई आबादी पुठोली निवासी इरफान मोहम्मद पुत्र शाबीर मोहम्मद शाह, प्रताप कॉलोनी मजिस्द के पीछे चंदेरिया निवासी निसार मोहम्मद पुत्र वजीर खां मंसुरी एवं मजिस्द के पास चंदेरिया निवासी मोहम्मद हनिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन शेख को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से महेन्द्र कुमार प्रजापत के मकान से चोरी गया पूरा माल मशरूका सोने व चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपित इरफान मोहम्मद के पूर्व में चोरी का एक व मोहम्मद हनीफ के विरूद्ध आर्म्स एक्ट सहित चोरी के कुल तीन प्रकरण दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल