Delhi

केमिकल वाला रंग मिलाकर बेचता था अनार का जूस, पब्लिक ने पीटा, फूड इंस्पेक्टर ने लिया सैंपल

नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के न्यू राजेंद्र नगर इलाके के शंकर रोड पोस्ट ऑफिस के बगल में एक जूस की दुकान पर मंगलवार को उस समय बवाल हो गया, जब ग्राहकों ने अनार के जूस में केमिकल वाला रंग मिलाकर लोगों को पिलाने के आरोप में दुकान में काम करने वाले युवक की पिटाई कर दी। उसके बाद पुलिस को कॉल करके दुकान पर बुला लिया गया। पुलिस को शुरुआती जांच में वहां पर केमिकल के रंग वाली बोतल मिल गई।

मध्य जिले के डीसीपी एम हर्ष वर्धन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर फूड इंस्पेक्टर को बुलाया गय। रंग का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल, उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर आगे की कारवाई की जायेगी। जिस युवक की पिटाई हुई है, उसकी एमएलसी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभी इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दुकान पर जब लोगों ने पकड़ा तो उसने पुलिस के सामने अपने मालिक का नाम लिया और कहा कि उसे रंग का नाम नहीं मालूम है। मालिक ने उसे वह रंग लाकर दिया था, जिसे अनार के जूस में मिलाकर लोगों को पिलाते थे। वह बोतल भी दुकान से बरामद की गई है। दुकान में काम करने वाले जिस युवक की पिटाई हुई है, उसका नाम अयूब खान है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top