Haryana

हिसार : स्प्रे करते समय पीपीई किट व हाथ में दस्ताने का इस्तेमाल करें किसान : डॉ. रुपेन्द्र वर्मा

किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को कीटनाशक के प्रयोग संबंधी जानकारी देते डॉ. रुपेन्द्र वर्मा।

हिसार, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती गांव सातरोड में इंसेक्टिसाइड्स इंडिया

लिमिटेड कंपनी की ओर से उत्पाद प्रबंधन दिवस के रूप में सतर्क जागरूकता अभियान चलाया

गया। इसमें इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड की ओर से जनरल मैनेजर डॉ. रुपेन्द्र वर्मा,

जोनल मैनेजर अवधेश कुमार और उनकी टीम की उपस्थिति में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को शरीर व फसल को सुरक्षित रखने की जानकारी दी गई

जिसमें स्प्रे करते समय पीपीई किट व घोल बनाते समय हाथ में दस्ताने व लकड़ी के डंडे

का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि कीटनाशक दवाइयों का उपयोग सिफारिश की गई मात्रा के अनुसार करें। अगर सही मात्रा का प्रयोग

नहीं किया तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है और अच्छे परिणाम देखने को नहीं में लेंगे।

अवधेश कुमार ने बताया कि कीटनाशक दवाओं के खाली डब्बों को किसी सुरक्षित स्थान या जमीन

में दबा देना चाहिए। इन्हें बच्चों व पशुओं की पहुंच से दूर रखना चाहिए। स्प्रे पंप

की सफाई के साथ-साथ सही नोजल का इस्तेमाल करें, जिससे फसलों पर दवाइयों का सही लाभ मिल

सके और किसानों की फसल सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि दवाई ऑथराइज्ड डीलर से बिल

के साथ ही खरीदें। इस किसान गोष्ठी में बड़ी सातरोड एवं छोटी सातरोड़ के बहुत से किसानों

ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top