Haryana

गुरुग्राम:सडक़ बनाने में हुआ घटिया सामग्री का इस्तेमाल,एसीबी की जांच में खुलासा

गुरुग्राम की आरडी सिटी क्षेत्र में घटिया सामग्री से बनाई गई सडक़ की जांच करते अधिकारी।

-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टेक्निकल टीम की जांच में हुआ खुलासा

गुरुग्राम, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यहां की आरडी सिटी क्षेत्र में सीमेंटेड सडक़ का निर्माण करने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। यह खुलासा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टेक्निकल टीम की जांच में हुआ है। घटिया निर्माण सामग्री से बनी सडक़ गई जगह से टूट चुकी है, जिससे वाहन चालक परेशानी झेल रहे हैं। गुरुवार को इस मामले में लोगों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

नगर निगम गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र सेक्टर-52 आरडी सिटी क्षेत्र में गेट नंबर-2 से लेकर गेट नंबर-3 तक सीमेंटेड सडक़ का निर्माण किया गया था। निर्माण के कुछ समय बाद ही यह सडक़ टूटने लगी। सडक़ में गड्ढे हो गये। यहां घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टेक्निकल टीम ने संज्ञान लिया। एक अप्रैल को ब्यूरो की ओर से विशेष चेकिंग की गई। ठेकेदार द्वारा सीमेंटेड सडक़ के कार्य की पैमाइश करने के साथ सरकार की हिदायतों के अनुसार सेंपल भी लिए गए। निरीक्षण के दौरान ही सडक़ में काफी कमियां नजर आई। सडक़ में गड्ढे मलिे। तय मापदंडों से कम मोटाई में सडक़ बनाई गई थी। इस तरह से यह तस्वीर साफ हुई कि सरकारी मापदंडों के अनुसार ठेकेदार द्वारा सडक़ का निर्माण नहीं किया गया। लोगों ने भी कहा कि इसके लिए नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी, कर्मचारी के साथ ठेकेदार जिम्मेदार है। ब्यूरो की ओर से इसमें कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top