WORLD

पोप फ्रांसिस के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

वॉशिंगटन, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पोप फ्रांसिस के निधन पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, “ईश्वर पोप फ्रांसिस की आत्मा को शांति दें और उन्हें चाहने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद दें!”

पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह 7:35 बजे वैटिकन के कासा सांता मार्टा में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। वैटिकन की ओर से कार्डिनल केविन फैरेल ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की और कहा, “हमारे प्रिय पोप फ्रांसिस अब प्रभु के घर लौट गए हैं। उनका संपूर्ण जीवन सेवा, साहस और करुणा का प्रतीक रहा।”

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, “ईस्टर मंडे पर यह खबर बेहद दुखद है। हम पोप की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और इस संक्रमण काल में कैथोलिक चर्च के साथ एकजुट हैं।”

उप राष्ट्रपति जेडी वांस, जो रविवार को वेटिकन में पोप फ्रांसिस से अंतिम बार मिले थे, ने भी गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “पोप से कल ही मुलाकात हुई थी, वे काफी अस्वस्थ थे, लेकिन हमेशा उनके द्वारा कोविड के शुरुआती दिनों में दी गई प्रेरणादायक प्रवचन को याद रखूंगा।”

व्हाइट हाउस की ओर से भी शोक संदेश जारी हुआ, जिसमें लिखा गया, “रेस्ट इन पीस, पोप फ्रांसिस”।

पोप फ्रांसिस, जिनका असली नाम जोर्ज मारियो बेर्गोलियो था, अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जन्मे थे और 1969 में पादरी नियुक्त हुए थे। वे 2013 में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें के इस्तीफे के बाद पोप बने थे। उन्होंने संत फ्रांसिस ऑफ असीसी के नाम पर ‘फ्रांसिस’ नाम चुना।

पोप फ्रांसिस के निधन पर वेटिकन ने नौ दिवसीय शोक काल नोवेंदियाले की घोषणा की है, जिसके बाद नए पोप के चुनाव के लिए कार्डिनल्स का सम्मेलन बुलाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top