WORLD

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चार भारतवंशियों को दिया क्षमादान 

वाशिंगटन, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी विदाई से कुछ समय पहले गुरुवार को लगभग 1,500 आरोपितों की सजा कम की और 39 लोगों को माफी दी। उन्होंने इस दौरान चार भारतीय-अमेरिकियों को भी क्षमादान भी दिया। इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में क्षमादान देने की हाल के दिनों की यह इकलौती घटना है।

बाइडेन ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”आज मैं अहिंसक अपराधों वाले 39 लोगों को माफ कर रहा हूं, जिन्होंने पश्चाताप और पुनर्वास का प्रदर्शन किया है। मैं लगभग 1,500 अन्य लोगों की सजा कम कर रहा हूं।” बाइडेन ने अपनी टिप्पणी के साथ व्हाइट हाउस की रिलीज भी साझा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका का निर्माण दूसरे अवसरों पर हुआ था। ये क्षमा और परिवर्तन इसी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

राष्ट्रपति बाइडेन की इस उदारता से चार भारतवंशियों डॉ. मीरा सचदेव (63), बाबूभाई पटेल, कृष्णा मोटे (54) और विक्रम दत्ता (63) और उनके परिवारों को राहत मिली है। डॉ. मीरा को दिसंबर 2012 में मिसिसिपी के एक कैंसर सेंटर में धोखाधड़ी करने के जुर्म में 20 साल की सजा और करीब 82 लाख अमेरिकी डॉलर वापस करने का आदेश दिया था। बाबूभाई को 2013 में स्वास्थ्य सेवा में धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए 17 साल की सजा सुनाई गई थी। कृष्णा मोटे को 2013 में नशीले पदार्थ से संबंधित मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। विक्रम को जनवरी 2012 में मैनहट्टन संघीय अदालत ने 235 महीने की जेल की सजा सुनाई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top