वाशिंगटन, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा की याचिका को खारिज करने की मांग की है। दरअसल, मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा ने खुद को भारत में प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। तहव्वुर राणा पर 2008 मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप है।
मुंबई हमले के दोषी पाकिस्तान मूल के कनाडाई बिजनेसमैन तहव्वुर राणा को भारत अपनी धरती पर लाना चाहता है। ऐसे में भारत प्रत्यारोपण के खिलाफ तहव्वुर राणा ने याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई है। जिसके बाद आज संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार ने वहां के सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि राणा की याचिका को खारिज कर दिया जाए। अमेरिकी सरकार का कहना है कि राणा का भारत को सौंपा जाना कानूनी रूप से सही है और यह देश की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।
तहव्वुर राणा पर आरोप है कि उसने मुंबई हमले के हमलावरों को वित्तीय मदद दी थी और उन्हें हमले के लिए तैयार किया था। भारत सरकार ने उसकी प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन राणा ने इस पर रोक लगाने के लिए अमेरिकी अदालत में याचिका दायर की थी। जिस पर अमेरिकी सरकार ने कोर्ट से राणा की याचिका खारिज करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय