नई दिल्ली/वाशिंगटन, 08 मई (Udaipur Kiran) । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने कूटनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर से फोन पर बात कर क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर चिंता जताई और स्थिति को तत्काल शांत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, रूबियो ने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बातचीत में भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी और रचनात्मक संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अमेरिका की ओर से द्विपक्षीय वार्ता के लिए समर्थन और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया।
रूबियो ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को “भीषण” करार देते हुए पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका आतंकवाद के विरुद्ध भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच रक्षा सहयोग, रणनीतिक साझेदारी, और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। अमेरिका ने स्पष्ट किया कि वह क्षेत्र में शांति बनाए रखने के हर प्रयास में भारत के साथ है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
