Uttar Pradesh

गंगा-जमुनी तहज़ीब के साथ विधिक जागरूकता, कंतित उर्स मेला बना न्याय का मंच

गंगा-जमुनी तहज़ीब के साथ विधिक जागरूकता।

मीरजापुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कंतित शरीफ उर्स मेला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव विनय आर्या ने फीता काटकर किया। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मध्यस्थ हाजी अमानुल्लाह अंसारी ने किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गंगा-जमुनी तहज़ीब और सूफी परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने मुकदमों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए मध्यस्थता को अपनाने का सुझाव दिया। आगामी मार्च 2025 में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की भी जानकारी दी गई, जिसमें वादकारी अपने मामलों का त्वरित निस्तारण करा सकते हैं।

अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए शहर को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया। शिविर में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं, मध्यस्थों और अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए और विधिक सहायता की विभिन्न प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। शिविर में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top